businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

व्यापार मेला : घरेलू व विदेशी कारोबारी ले रहे 500 व 1000 के नोट

Source : business.khaskhabar.com | Nov 15, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 domestic foreign traders accepting demonetised notes at trade fair 122556नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को शुरू हुए 36वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला विमुद्रीकरण से परेशान लोगों के लिए राहत लेकर आया है। मेले में देशी व विदेशी कारोबारी बिना किसी झिझक के 500 व 1000 के नोट स्वीकार कर रहे हैं।

तुर्की के पवेलियन में एक महिला कारोबारी ने आईएएनएस से कहा, ‘‘हम सभी नोट ले रहे हैं। 500, 1000, 2000 सभी नोट। लोग विमुद्रीकृत मुद्रा के पूरे मूल्य का (मतलब 500 की नोट देकर 500 का ही सामान लेना होगा) सामान खरीद सकते हैं। बस यही है कि हम खुला पैसा वापस नहीं दे सकते।’’

म्यांमार के पवेलियन में कीमती पत्थर व आभूषण बेच रहे एक कारोबारी ने कहा, ‘‘आप किसी भी तरह भुगतान कर सकते हैं। हम आनलाइन भुगतान भी ले रहे हैं और नकदी में भी। नकदी...आप पुरानी वाली मुद्रा में भी भुगतान कर सकते हैं।’’

यह पूछने पर कि इन नोटों को आप कैसे बदलवाएंगे, कारोबारी ने माथे पर शिकन लाए बगैर कहा कि उसके पास भारतीय खाते हैं और वह नकदी उसी में जमा करा देगा।

लोग भी इस सुविधा को पाकर खुश दिखे। एक ग्राहक ने आईएएनएस से कहा, ‘‘मैं अपने साथ नई और पुरानी, दोनों मुद्राएं लाया था। और, मैंने दोनों से सामान खरीदे। कई भारतीय और विदेशी कारोबारी पुरानी वाली मुद्रा ले रहे हैं।’’

चाय की पत्ती के एक भारतीय कारोबारी ने कहा कि 500 और 1000 के नोट से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि कोई जरूरी नहीं है कि 1000 या 500 के नोट देकर इतने का ही सामान खरीदें। जितनी जरूरत हो, उतनी चाय की पत्ती लें, बाकी का खुला पैसा वह लौटाएंगे।

यह पूछने पर कि क्या सरकार ने व्यापार मेले में विमुद्रीकृत मुद्रा में कारोबार की इजाजत दी है, एक सेल्स गर्ल ने कहा कि वह इस बारे में नहीं जानती। लेकिन, उसकी कंपनी ने कहा है कि ग्राहक अगर 500, 1000 का नोट दे तो ले लो। (आईएएनएस)