businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चिकित्सा उपकरण क्षेत्र के लिए निराशाजनक बजट

Source : business.khaskhabar.com | Feb 01, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 disappointing budget for medical devices sector 541258बजट2023 भारतीय चिकित्सा उपकरण उद्योग संघ (एआईएमईडी) के फोरम समन्वयक राजीव नाथ ने कहा कि 2023-24 का केंद्रीय बजट भारतीय चिकित्सा उपकरण उद्योग के लिए निराशाजनक है, क्योंकि पहले दी गई अपेक्षाएं और आश्वासन पूरे नहीं हुए हैं। उनके अनुसार, वित्त वर्ष 2024 के बजट ने घरेलू चिकित्सा उपकरण उद्योग को एक ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
उन्होंने कहा कि एकमात्र सकारात्मक घोषणा चिकित्सा प्रौद्योगिकियों के निर्माण के लिए जनशक्ति को कुशल बनाने की योजना है।
नाथ ने कहा, यह बेहद निराशाजनक है कि विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा उद्योग की अपेक्षाओं और आश्वासन के विपरीत, सरकार ने भारत पर थोपी गई 80-85 प्रतिशत आयात निर्भरता और 63,200 करोड़ रुपये से अधिक के बढ़ते आयात बिल को समाप्त करने में मदद करने के लिए किसी भी उपाय की घोषणा नहीं की है।
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, नाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिकित्सा उपकरणों में आत्मनिर्भर बनने को कहा था। वित्त वर्ष 2022 में चिकित्सा उपकरणों का आयात खतरनाक स्तर पर 41 प्रतिशत तक बढ़ता रहा। भारत ने 2021-22 में 63,200 करोड़ रुपये के चिकित्सा उपकरणों का आयात किया, जो 2020-21 में 44,708 करोड़ रुपये से 41 प्रतिशत अधिक है।
उन्होंने कहा, दुख की बात है कि सरकार ने स्वास्थ्य पर संसदीय समिति की सिफारिशों को भी लागू नहीं किया।
उन्होंने कहा, अगर सरकार 70 प्रतिशत सिफारिशों को भी लागू करती है, तो हम आयात पर निर्भरता और घरेलू उद्योग की वृद्धि पर उलटफेर देख सकते हैं।
--आईएएनएस

[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]


[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]


[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]