नई दिल्ली। डीजल के दाम में लगातार छठे दिन मंगलवार को वृद्धि हुई, जबकि
पेट्रोल के भाव में एक सप्ताह से कोई बदलाव नहीं हुआ है। तेल विपणन
कंपनियों ने डीजल का दाम फिर पांच पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया है। इन छह
दिनों मंे देश की राजधानी दिल्ली में डीजल 95 पैसे लीटर महंगा हो गया है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में
पेट्रोल का दाम पूर्ववत क्रमश: 74.63 रुपये, 77.29 रुपये, 80.29 रुपये और
77.58 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है।[@ सोना जीत सायना बोलीं- मैं आधे घंटे भी नहीं सो पाई, क्योंकि पापा...]
[@ ये हसीना अब और बच्चे नहीं चाहतीं]
[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]