नई दिल्ली। लगातार सात दिन के विराम के बाद मंगलवार को फिर डीजल के दाम में
बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन पेट्रोल की कीमत लगातार आठवें दिन स्थिर रही।
देश की राजधानी दिल्ली और कोलकाता में डीजल के दाम में 25 पैसे जबकि मुंबई
में 22 पैसे और चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इस
महीने में पहली बार डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद दिल्ली में
अनलॉक के दौरान डीजल 11.39 रुपये लीटर महंगा हो गया है। इससे पहले जून में
दिल्ली में डीजल के दाम में 11.14 रुपये प्रति लीटर जबकि पेट्रोल की कीमत
में 9.17 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]
[@ अख्तर ने कसा तंज! भारतीय कप्तान कोहली से कीजिए हमारे कप्तान की तुलना, दी यह सलाह]
[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]