नई दिल्ली। देशभर में एक दिन के विराम के बाद गुरुवार को फिर पेट्रोल का
भाव बढ़ गया, जबकि डीजल के भाव में लगातार 19वें दिन बढ़ोतरी का सिलसिला
जारी रहा। देश की राजधानी दिल्ली में डीजल का भाव पहली बार 80 रुपये लीटर
के पार चला गया है और डीजल का दाम भी 80 रुपये प्रति लीटर के करीब है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में
पेट्रोल का भाव बढ़कर क्रमश: 79.92 रुपये, 81.61 रुपये, 86.70 रुपये और
83.18 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल का दाम भी चारों महानगरों में
बढ़कर क्रमश: 80.02 रुपये, 75.18 रुपये, 78.34 रुपये और 77.29 रुपये प्रति
लीटर हो गया है।[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]
[@ विदेशी गायिका ने किया शाहरूख के बारे में यह खुलासा]
[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]