businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डीएचएफएल ने होम लोन दरों में कटौती की

Source : business.khaskhabar.com | Jan 06, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 dhfl has reduction in home loan rates 152588मुम्बई। भारत की प्रमुख हाउसिंग फाइनेंस कंपनी डीएचएफएल ने अपने होम लोन दरों में 50 आधार अंकों की कमी करके ब्याज दर को 9.10 प्रतिशत से घटा कर 8.60 प्रतिशत कर दिया है। यह दर 4 जनवरी से लागू हो चुकी है।

ब्याज दरों में कटौती से सस्ते घरों की उपलब्धता बढ़ेगी और 2017 में हाउसिंग फाइनेंस  सेक्टर में सकारात्मक नजरिए का फायदा मिलेगा।

डीएचएफएल के सीईओ हर्षिल मेहता ने कहा, ‘‘अद्र्धशहरी एवं टियर 2 एवं 3 शहरों में विगत तीन दशकों से डीएचएफएल द्वारा निम्न एवं मध्यम आय वर्ग के लिए आसान दरों पर घर खरीदने की सुविधा दी जा रही है। सरकार द्वारा घर के खरीदारों और 2017 में घर खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए ब्याज दर में राहत के हालिया फैसले के साथ-साथ विभिन्न पहलों के कारण हाउसिंग फाइनेंस संस्थानों के विकास का माकूल माहौल तैयार हुआ है। हम निम्न एवं मध्यम आय वर्ग को उनके खुद का घर मुहैया करने की अपनी वचनबद्धता का पालन करते हुए सरकारी पहलों पर त्वरित कारवाई के द्वारा अपने ग्राहकों के फायदे के लिए कई कदम उठा रहे हैं।’’

मेहता ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य समाज के वास्तविक जरूरतमंद निम्न आय वर्ग के लोगों को ऋण उपलब्ध कराना है। इस दिशा में हम टियर 2 एवं टियर 3 शहरों में नवोन्मेषी एवं आवश्यकतानुसार संरचना वाले सही ढंग के मकान बनाने पर फोकस कर रहे हैं।’’


पिछले कुछ दशकों के दौरान देश में हाउसिंग लोन में जबर्दस्त बढ़ोतरी के बावजूद भारत में हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर की पहुंच कम रही है, जैसा कि क्षेत्रीय समकक्ष देशों के ऋण-जीडीपी अनुपात (थाइलैंड 17 प्रतिशत, चीन 20 प्रतिशत, मलेशिया 34 प्रतिशत) की तुलना में इसके निम्न ऋण-जीडीपी अनुपात (मार्च 2015 में 9 प्रतिशत) से स्पष्ट है। (आईएएनएस)

[@ अनसुलझी पहेली बनी हुई है इन सितारों की मौत]


[@ किसी को भी वश में करने के वशीकरण उपाय]


[@ तो अब कभी साथ नजर नहीं आएंगी ये जोड़ियां!]