DHFL के शुद्ध लाभ में 17.37 फीसदी की बढ़ोतरी
Source : business.khaskhabar.com | May 06, 2016 | 

मुम्बई। हाउसिंग फाइनेंस कंपनी डीएचएफएल ने 31 मार्च 2016 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए अपने वार्षिक नतीजों की घोषणा की। कंपनी ने इस समयावधि में 729.20 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया जो कि गत वित्त वर्ष की तुलना में 17.37 प्रतिशत अधिक है।
वित्त वर्ष 2016 में कंपनी की प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति (एयूएम) 31 मार्च, 2015 के 56,884.41 करोड़ रुपये की तुलना में 22.22 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ 69,523.90 करोड़ रुपये पहुंच गई।
कंपनी की वित्तीय प्रदर्शन के बारे में डीएचएफएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक कपिल वाधवान ने बताया, ‘‘वित्त वर्ष 2016 में डीएचएफएल का वित्तीय प्रदर्शन लगातार मजबूत रहा है। इसका श्रेय किफायती वर्ग में गृह ऋण के लिए भारी मांग को जाता है। लघु एवं मझोले उद्योगों (एसएमई) और बुनियादी संरचना क्षेत्र को तेजी देने के लिए सरकार की व्यापक नीतिपरक पहलों के साथ-साथ ग्रामीण आमदनी और मांग में बढ़ोतरी से भी हमारे गृह ऋण और एसएमई ऋण कारोबार को सीधा फायदा हुआ है। हमें पूरी आशा है कि बुनियादी संरचना निवेश में बढ़ोतरी और उत्साहवद्र्धक नीतिगत पहलों की बदौलत यह वर्ष मांग आगे भी जारी रहेगी। हमारा ध्यान द्वितीय और तृतीय स्तर के शहरों पर है।’’
डीएचएफएल का 31 मार्च, 2016 को समाप्त वर्ष के लिए शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2015 के 621,29 करोड़ रुपये की तुलना में 17.37 प्रतिशत वृद्धि के साथ 729.20 करोड़ रुपये पहुंचा। वहीं, कर पूर्व लाभ वर्ष दर वर्ष 16.88 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,102.19 करोड़ रुपये दर्ज किया गया जबकि वित्त वर्ष 2015 में यह आंकड़ा 943.04 करोड़ रुपये था।
31 मार्च, 2016 को समाप्त वर्ष में लोन बुक आउटस्टैंडिंग 21.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,775.02 करोड़ करोड़ रुपये हुआ, वित्त वर्ष 2015 में यह 51,039.65 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी की कुल आय वित्त वर्ष 2015 के 5,981.64 करोड़ रुपये की तुलना में 22.32 प्रतिशत बढक़र 7,316.72 करोड़ रुपये हुआ। (IANS)