businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डीटल ने ब्लूटूथ टॉवर स्पीकर ‘थंडर’ लांच किया

Source : business.khaskhabar.com | Jan 25, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 detel launches bluetooth tower speaker thunder 365210नई दिल्ली। किफायती फीचर फोन बनाने वाली कंपनी डीटल ने गुरुवार को अपना पहला ब्लूटूथ टॉवर स्पीकर ‘थंडर’ लांच किया। ‘थंडर’ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट तथा अमेजन पर 4499 रुपये में उपलब्ध है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि हाई-इंटेंसिटी स्पीकर ‘थंडर’ को ब्लूटूथ के माध्यम से विभिन्न मीडिया डिवाइसेज के साथ आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है जिससे पसंदीदा संगीत वायर के बिना भी सुन सकते हैं।

कंपनी ने बताया कि यह स्पीकर पेन ड्राइव, माइक्रो एसडी कार्ड और ऑक्स कनेक्टिविटी के अलावा एफएम पर भी अपने पसंदीदा संगीत सुनने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस वर्टिकल ब्लूटूथ स्पीकर में 50 वॉट तक के दो स्पीकर लगे हैं और 10गुणा16 सेमी के सबवूफर हैं जो सबसे कम से लेकर सबसे उच्च टोन तक को बेहतरीन स्पष्टता के साथ आवाज देता है।

डीटल के प्रबंध निदेशक योगेश भाटिया ने बताया, ‘‘अपनी पहली ब्लूटूथ स्पीकर रेंज की पेशकश के साथ डीटल ने इस उद्योग में खास मुकाम बना लिया है। हमें डीटल थंडर के जरिये अपने स्पीकर पोर्टफोलियो में एक और नायाब पेशकश करते हुए हमें खुशी हो रही है।’’
(आईएएनएस)

[@ इस एलीट क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा, बने T20 के 9वें क्रिकेटर]


[@ टेलीविजन की इस अभिनेत्री को हुई 2 साल की सजा ]


[@ सेब सेहत के लिए लाभकारी]