businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ऊंचे भावों पर मांग घटने से देशी घी 150 रुपए प्रति टिन टूटा

Source : business.khaskhabar.com | May 08, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 desi ghee falls by rs 150 per tin due to decrease in demand due to high prices 637281-:चांदपोल बाजार में झंडेवालाज फूड्स लिमिटेड ने खोला नमन आउटलेट

जयपुर(रामबाबू सिंघल)। ऊंचे भावों पर उपभोक्ता मांग घटने से स्थानीय थोक बाजारों में ब्रांडेड देशी फिर टूट गया। एक सप्ताह के दौरान देशी घी की कीमतों में करीब 150 रुपए प्रति टिन की गिरावट दर्ज की गई। महान फूड्स लिमिटेड का महान देशी घी 8200 रुपए तथा गौरस घी 9525 रुपए प्रति 15 किलो टिन बेचा गया। कृष्णा घी के भाव 7665 रुपए प्रति टिन पर आ थमे। इस बीच झंडेवालाज फूड्स लिमिटेड ने चांदपोल बाजार स्थित दुकान नंबर 187 में नमन आउटलेट का हाल ही शुभारंभ किया। यहां पर कस्टमर्स को शुद्ध घी एवं अन्य उच्च गुणवत्ता वाले खाद्य उत्पाद उपलब्ध कराए गए हैं। कंपनी के एमडी राकेश बी. कूलवाल ने कहा कि यह आउटलेट न केवल हमारे ग्राहकों को उनके भोजन में स्वाद और स्वास्थ्य का अनुभव कराएगा, बल्कि यह हमारी 125 साल पुरानी विरासत को भी आगे बढ़ाएगा। बता दें यह आउटलेट झंडेवालाज के प्रसिद्ध घी के विभिन्न् प्रकारों को खरीदने का एक सुविधाजनक स्थान है। इसमें पारंपरिक रूप से दही से बना घी, मक्खन से बना घी और औषधीय गुणों से भरपूर स्पेशल घी भी शामिल है। इस आउटलेट में मसाले, ड्राई फ्रूट्स और अन्य खाद्य उत्पाद भी खरीदे जा सकेंगे। गौरतलब है कि झंडेवालाज फूड्स लिमिटेड 125 सालों से भी अधिक समय से राजस्थान में देशी घी उत्पादन में अग्रणी कंपनी है। कंपनी पारंपरिक विधियों और बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके उच्च गुणवत्ता वाले घी का उत्पादन करने के लिए जानी जाती है।

[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]


[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]


[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]