businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नोटबंदी से पडी निजी क्षेत्र पर मार:पीएमआई

Source : business.khaskhabar.com | Dec 05, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 demonetisation hits private sector hard pmi 134688मुंबई। सरकार द्वारा की गई नोटबंदी के कारण भारत के निजी क्षेत्र के विकास में बाधा उत्पन्न हो गई है। सोमवार को जारी प्रमुख आर्थिक आंकडों से यह जानकारी मिली है। निक्केई मार्किट इंडिया कंपोजिट पर्चेजिंग मैनेजर इंडेक्स (पीएमआई) आउटपुट सूचकांक पिछले महीने गिरकर 49.1 पर रहा, जो अक्टूबर में 45 महीनों में सबसे ऊपर 55.4 पर था। इस सूचकांक के 50 के ऊपर होना आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि का संकेत है। वहीं, 50 से कम रहने पर इसमें समग्र कमी का संकेत है।

ये आंकडे सेवा क्षेत्र और निजी क्षेत्र में नए कारोबार में वृद्धि के बावजूद सामने आए हैं। कंपोजिट पीएमआई आउटपुट इंडेक्स की रपट से पता चलता है कि रूपये की कमजोरी का भी उत्पादन क्षेत्र के प्रदर्शन पर असर पडा है। निक्केई इंडिया सर्विसिस बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स में भी गिरावट आई है और यह पिछले महीने 46.7 पर रही, जबकि अक्टूबर में यह 54.5 पर थी। यह जून 2015 के बाद पहली बार है, जब यह इंडेक्स इतना नीचे गया है।

आईएसएस मार्किट के अर्थशास्त्री पॉल्याना डे लीमा ने एक बयान जारी कर कहा,भारतीय पीएमआई सेक्टर के निराशाजनक पीएमआई आंकडे 500 रूपये और 1000 रूपये की नोटबंदी का नतीजा हैं। नकदी की कमी के कारण व्यापार प्रभावित हुआ है।डे लीमा के मुताबिक, यह व्यवधान अल्पकालिक होने की उम्मीद है और बाजार में पर्याप्त नकदी उपलब्ध होने के बाद उत्पादन क्षेत्र पटरी पर लौट आएगा। (आईएएनएस)