businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डेल ने भारत में पेश किए दो नए लैपटॉप

Source : business.khaskhabar.com | Aug 04, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 dell unveils two new laptops in india 486850नई दिल्ली । डेल ने भारत में दो नए लैपटॉप को लॉन्च किया है। यूजर्स को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एलियनवेयर एम 15 आर 5 और एलियनवेयर एम 15 आर 6 लैपटॉप लाया है। एलियनवेयर एम 15 आर 5 की कीमत 1,34,990 रुपये और एलियनवेयर एम 15 आर 6 की कीमत 1,59,990 रुपये है। दोनों मॉडल डेल डॉट कॉम पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

कंपनी ने कहा कि एएमडी रायजेन आर 7-5800 एच-सीरीज मोबाइल प्रोसेसर और एनवीडिया जियोफोर्स आरटीएक्स 30 सीरीज लैपटॉप जीपीयू के समर्थन के साथ, एलियनवेयर एम 15 आर 5 एएमडी प्रोसेसर और एनवीडिया ग्राफिक्स के साथ निर्मित पहला एलियनवेयर नोटबुक है, जो निर्माण और मनोरंजन के लिए उपयुक्त है।

एलियनवेयर एम 15 आर 6 गेमिंग लैपटॉप 11वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर और एनवीडिया जीफोर्स आरटीएक्स 30-सीरीज ग्राफिक्स के साथ संचालित पहला उपकरण है।

एलियनवेयर एम 15 आर 6 कोर आई 7.11800 एच टाइगर लेक-एच सीपीयू प्रदान करता है। ग्राफिक्स विकल्प एनवीडिया आरटीएक्स 3060 से लेकर आरटीएक्स 3080 लैपटॉप जीपीयू तक हैं जो 10वॉट तक डायनामिक बूस्ट सुविधा प्रदान करते हैं।

यह मानक एलियनवेयर एमसीरीज 4-जोन एलियनएफएक्स आरजीबी कीबोर्ड के साथ 1.7 मिमी की यात्रा के साथ आता है जिसमें एंटी-घोस्टिंग तकनीक शामिल है। एलियनवेयर एचडी (1280 गुणा720 रेजोल्यूशन) कैमरा बायोमेट्रिक अनुभवों के लिए विंडोज हैलो आईआर के साथ दोहरे सरणी माइक्रोफोन का समर्थन करता है।

कंपनी ने कहा कि नए एलियनवेयर लैपटॉप बहुत पहले के साथ आते हैं, एम15 आर5 और आर6 एक बेहतरीन अनुभव देने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों और नई डिजाइन सुविधाओं को मिलाते हैं। (आईएएनएस)


[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]


[@ शाहरूख खान ने बताई ‘किंग आॅफ रोमांस’ बनने की पूरी कहानी]


[@ TV पर आने से पहले मनोरंजन के लिए फिल्में देखती थीं रीना, लेकिन...]