डेल इंडिया ने 2 नए ‘इंस्पायरोन’ लैपटॉप लांच किए
Source : business.khaskhabar.com | Dec 22, 2018 | 

बेंगलुरू। डेल इंडिया ने शुक्रवार को दो नए ‘इंस्पायरोन 5000’ सीरीज के लैपटॉप्स लांच किए, जो अगली पीढी़ के इंटेल चिप्स और डेल सिनेमा सॉफ्टवेयर से लैस हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि 14 इंच का डेल इंस्पायरोन 5480 लैपटॉप की कीमत 36,990 रुपये से शुरू होती है, जबकि 15 इंच के डेल इंस्पायरोन 5580 की कीमत 37,990 रुपये से शुरू होती है।
डेल इंडिया के निदेशक (प्रोडक्ट मार्केटिंग, कंज्यूमर एंड स्मॉल बिजनेस) एलेन जो जोश ने कहा, ‘‘प्रौद्योगिकी की जानकारी रखनेवाले यूजर्स जो जानते हैं कि अपने नोटबुक से ज्यादा से ज्यादा हासिल कैसे करें और वे स्टाइल स्टेटमेंट की भी तलाश में है, तो बात जब निजी प्रौद्योगिकी की आती है, तो वे निश्चित रूप से इन मशीनों की तारीफ करेंगे।’’
ये लैपटॉप्स व्हिस्की लेकर 8 वीं पीढ़ी के इंटेल कोर (आई3, आई5 और आई7) प्रोसेसर वेरिएंट से लैस हैं तथा इनमें 32 जीबी तक की डीडीआर4 मेमोरी, फुड एचडी एंटी-ग्लेयर आईपीएस डिस्प्ले और निजी थियेटर अनुभव के लिए डेल सिनेमा सॉफ्टवेयर दिया गया है।
इन लैपटॉप्स का वजन 1.48 किलो से शुरू होता है और दो संस्सकरण पतले बार्डर के साथ आते हैं।
(आईएएनएस)
[@ किसी को भी वश में करने के वशीकरण उपाय]
[@ इन तस्वीरों को देख हो जाएं लोट-पोट
]
[@ हवाई जहाज से भी महंगा है यह कुत्ता, जानें- खासियत]