businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डेल ने क्लाउडिफाई का 100 मिलियन डॉलर में किया अधिग्रहण

Source : business.khaskhabar.com | Jan 26, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 dell acquires cloudify for $100 million 540164सैन फ्रांसिस्को | डेल टेक्नोलॉजीज ने इजरायली स्टार्टअप क्लाउडिफाई का अधिग्रहण किया है, जो क्लाउड ऑर्केस्ट्रेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर ऑटोमेशन के लिए जाना जाता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, डेल ने अपने क्लाउड सर्विस के बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप को खरीदने में करीब 100 मिलियन डॉलर खर्च किए।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने टेकक्रंच को बताया कि डेल टेक्नोलॉजीज ने क्लाउडिफाई का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

प्रवक्ता ने कहा, यह लेन-देन डेल को नए ऑफर्स को जारी रखने की अनुमति देता है।

एक यूएस एसईसी फाइलिंग में, डेल ने एक इजरायली निजी देयता कंपनी क्लाउडिफाई प्लेटफॉर्म लिमिटिड के साधारण शेयरों को हासिल करने के लिए कुछ बकाया और अप्रयुक्त विकल्पों के संबंध में क्लास सी कॉमन स्टॉक जारी करने का उल्लेख किया।

क्लाउडिफाई एक ओपन सोर्स, मल्टी-क्लाउड ऑर्केस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म है, जिसमें अनूठी तकनीक है, जो इंफ्रास्ट्रक्चर, नेटवर्किं ग और मौजूदा ऑटोमेशन टूल्स को प्रमाणित ब्लूप्रिंट में पैकेज करती है।

पिचबुक डेटा के अनुसार, मूल रूप से 2017 में स्टार्टअप को गीगास्पेस से बाहर कर दिया गया था। स्टार्टअप ने 8 मिलियन डॉलर से कम की राशि जुटाई।

सर्विस पैकेज इंफ्रास्ट्रक्चर, नेटवर्किं ग और ऑटोमेशन टूल के रूप में क्लाउडिफाई का वातावरण प्रमाणित ब्लूप्रिंट में है, जो देवोप्स और आईटी सेवा प्रबंधन (आईटीएसएम) के बीच की खाई को पाटने में मदद कर सकता है।

क्लाउडिफाई में इसके तकनीकी ईकोसिस्टम में अमेजॉन वेब सर्विस, गूगल क्लाउड प्लेटफॉर्म, माइक्रोसॉफ्ट एज्योर, एफ 5, वाइंड रिवर सॉफ्टवेयर और सर्विस नाउ जैसे पार्टनर्स शामिल हैं।(आईएएनएस)

[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]


[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]


[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]