डेल्हीवेरी के शेयर 9 फीसदी तक बढ़े, निवेशकों में खुशी
Source : business.khaskhabar.com | May 24, 2022 | 

नई दिल्ली । लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवरी के शेयरों ने इश्यू प्राइस से मामूली प्रीमियम के साथ एक्सचेंजों पर शुरूआत की। डेल्हीवरी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में भारत की अग्रणी आपूर्ति श्रृंखला सेवा कंपनी है।
बीएसई पर डेल्हीवरी के शेयर 493 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हुआ, जो इसके इश्यू प्राइस 487 रुपये से 1.2 प्रतिशत अधिक है, जबकि एनएसई पर 495 रुपये पर लगभग 2 प्रतिशत ऊपर है।
बाद में, यह शेयर 9 प्रतिशत बढ़कर 530 रुपये पर कारोबार करने लगा।
कंपनी के इश्यू को 1.63 गुना सब्सक्राइब किया गया। आंकड़ों के मुताबिक, इसे 10,17,04,080 शेयरों के लिए कुल बोलियां मिलीं, जबकि ऑफर पर 6,25,41,023 शेयर थे।
आंकड़ों से पता चलता है कि पात्र संस्थागत खरीदारों के हिस्से में 2.66 गुना सब्सक्रिप्शन देखा गया, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी को 57 फीसदी और गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 30 फीसदी सब्सक्राइब किया गया।
इश्यू से मिलने वाली रकम से कंपनी के ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक ग्रोथ इनिशिएटिव्स को अधिग्रहण और अन्य रणनीतियों के जरिए फंड मिलेगा।
इश्यू का प्राइस बैंड 462-487 रुपये तय किया गया था।
--आईएएनएस
[@ टीवी की इशिता को लगी गोली, रो पड़े फैंस]
[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]
[@ ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर]