businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दिल्ली हाईकोर्ट ने भारतपे व इसके चेयरमैन के खिलाफ ट्वीट हटाने को कहा

Source : business.khaskhabar.com | Mar 16, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 delhi high court asked to remove tweet against bharatpe and its chairman 625430नई दिल्ली । दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को फिनटेक फर्म भारतपे के सह-संस्थापक और पूर्व प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर को 48 घंटे के भीतर कंपनी और उसके अधिकारियों के खिलाफ अपने ट्वीट हटाने का आदेश दिया।

अदालत ने अश्नीर को उनके उस ट्वीट को हटाने के लिए कहा, जिसमें उन्होंने भारतपे बोर्ड के अध्यक्ष और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार को "छोटे लोग" कहा था।

अश्नीर ने एक्स पर पोस्ट किया था कि, ''एसबीआई चेयरमैन 'छोटे लोग' लगते हैं। और उनके मूल में कुछ बहुत गलत है।''

अदालत ने आदेश दिया कि अश्नीर और उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर द्वारा किए गए ट्वीट और पोस्ट को 48 घंटों के भीतर हटा लिया जाना चाहिए।

⁠अदालत ने पाया कि अश्नीर ने भारतपे और उसके अधिकारियों और निदेशकों के बारे में अदालत के निर्देश के बावजूूद अपमानजनक पोस्ट करना जारी रखा।

--आईएएनएस

[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]


[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]


[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]