कमजोर लिवाली से गोला, खोपरा पाउडर एवं फूल मखाने में गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Mar 18, 2024 | 

-:ओमशक्ति खोपरा पाउडर 4450, मंगल ब्रांड 4800 रुपए प्रति 25 किलो
जयपुर (रामबाबू सिंघल) । दक्षिण भारत में पैदावार बढ़ने एवं डिमांड कमजोर होने से स्थानीय थोक मंडियों में इन दिनों गोला निरंतर सस्ता हो रहा है। जयपुर मंडी में सोमवार को दीपा ब्रांड गोला 120 रुपए प्रति किलो थोक में बिक गया। चौतरफा ग्राहकी का अभाव होने के कारण फिलहाल गोले में तेजी के आसार कम हैं। समर्थन पाकर ओमशक्ति खोपरा पाउडर के भाव भी नीचे आकर 4450 रुपए तथा मंगल ब्रांड के भाव 4800 रुपए प्रति 25 किलो पर आ गए हैं। इसी प्रकार ऊंचे भावों पर बिकवाली के चलते फूल मखाने के भावों में 50 रुपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई है। वर्तमान में बाल राजभोग फूल मखाने के भाव 850 रुपए प्रति किलो रह गए हैं। स्थानीय राजधानी कृषि उपज मंडी कूकरखेड़ा स्थित फर्म उत्सव कॉर्पोरेशन के राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि होली के आसपास सावों की डिमांड नहीं होने से गोला एवं खोपरा पाउडर में मामूली गिरावट का रुख बन जाता है। मगर अप्रैल में फिर से शादियों की धूम रहेगी। उस समय ग्राहकी निकलने से खोपरा पाउडर में मजबूती बन सकती है। इस बीच बेबी केसर 211 रुपए प्रति एक ग्राम पर स्थिर रही। बीते सप्ताह ग्वाटेमाला में कीमतें गिरने तथा ग्राहकी कमजोर होने से सभी ऑक्शन सेंटर्स पर छोटी इलायची के भाव 25 से 50 रुपए प्रति किलो नीचे आ गए। इसे देखते हुए एवरेज क्वालिटी की छोटी इलायची 1500 रुपए प्रति किलो के आसपास बेची जा रही थी। बड़ी इलायची भी एक पखवाड़े के अंतराल में काफी तेज हो जाने के बाद नेपाल के निर्यातकों की घटाकर बिकवाली आने से भाव 1350 रुपए प्रति किलो पर दबे हुए थे। इस बीच लौंग भी मेडागास्कर से पड़ता नहीं लगने से 950 रुपए प्रति किलो के आसपास व्यापार हो गया। बढ़िया मालों की कमी होने से किशमिश में मामूली तेजी का रुख देखा गया। अमेरिकन बादाम गिरी इन्डिपेंडेंट 540 रुपए तथा रेगुलर के भाव 650 रुपए प्रति किलो के आसपास बोले जा रहे थे।
[@ दही से पाएं नर्म मुलायम त्वचा]
[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]
[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]