businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ट्राई के कंसल्टेशन पेपर का डाटाविंड ने स्वागत किया

Source : business.khaskhabar.com | May 23, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 datawind welcomed trai consultation paper 38814नई दिल्ली । डाटाविंड के सीईओ सुनीत सिंह टुली ने फ्री डाटा पर ट्राई के कंसल्टेशन पेपर का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि भारत में जन-जन को इंटरनेट का लाभ मिले इसके लिए जरूरी है यह सस्ता हो। उन्होंने कंसल्टेशन पेपर को फ्री डाटा उपलब्ध कराने वाले साधनों की तलाश में बड़ा कदम बताया।

टुली ने एक बयान में कहा कि यह इंटरनेट से वंचित अरबों लोगों के हाथ एक तकनीकी ताकत देने की बड़ी मुहिम है। डिजिटल युग में आज भी ऐसे लोग ही अधिक हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत की अधिकांश, एक अरब से अधिक आबादी आज भी इंटरनेट से वंचित है। इससे भी बड़ी बात यह है कि स्मार्टफोन की इतनी पैठ के बावजूद 3जी सक्षम डिवाइस वाले 62 प्रतिशत से अधिक ग्राहक डाटा प्लान एक्टिवेट नहीं करते। जरूरत इस बात की है कि आम आदमी को सस्ता इंटरनेट सुलभ हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘गूगल आज ‘फ्री-सर्च’ के चलते इतना बड़ा है। फेसबुक की लोकप्रियता सोशल नेटवर्किंग फ्री होने से है। मैसेजिंग फ्री होने के चलते व्हाट्सएप के तो सभी दीवाने हैं। इसी तरह फ्री डाटा होने से इंटरनेट से अब तक अछूते एक अरब भारतीय ऑनलाइन हो जाएंगे।’’(IANS)