डेमलर इंडिया ने बिना कीमत बढ़ाए बीएस-4 ट्रक लांच किए
Source : business.khaskhabar.com | Apr 08, 2017 | 

चेन्नई। वाणिज्यिक वाहन निर्माता डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हिकल्स प्रा. लि. ने शुक्रवार को अपने ट्रकों के अद्यतन मॉडल बाजार में उतारे, जो बीएस-4 उत्सर्जन मानकों को पूरा करते हैं। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि नए मॉडलों की कीमतें नहीं बढ़ाई गई हैं और उन्होंने अगले साल से मुनाफे की उम्मीद जताई।
उन्होंने कहा कि कंपनी अपनी बसों की विस्तृत श्रृंखला के लिए भी इसी प्रकार की रणनीति अपनाएगी।
कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एरिक नेसलहॉफ ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कंपनी बीएस-4 मानकों को पूरा करने वाले वाहनों के लिए तैयार है।
उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी बीएस 6 मानकों को पूरा करनेवाले वाहनों के साथ भी तैयार है, जिसे साल 2020 से लागू किया जाएगा।
नेसलहॉफ ने कहा, ‘‘सर्वोच्च न्यायालय ने बीएस 4 मानकों को पूरा नहीं करनेवाले वाहनों पर रोक लगाने का बुद्धिमतापूर्ण फैसला किया है। उद्योग में बीएस 3 मानक वाले 97,000 वाहनों की इंवेट्ररी संयोगवश नहीं है, बल्कि इसे जानबूझकर रखा गया है। क्योंकि बीएस 4 मानक वाले वाहन की लागत अधिक होती है। इसके बावजूद हमने अपने बीएस 4 वाहनों की कीमत नहीं बढ़ाने का फैसला किया है।’’
ज्यादातर वाणिज्यिक वाहन निर्माताओं ने अपने बीएस 4 मानक वाले उत्पादों की कीमतों में 7 से 10 फीसदी की वृद्धि की है।
(आईएएनएस)
[@ 3दिन में बदलें किस्मत, आजमाएं ये वास्तु टिप्स]
[@ बुरी आदतें ले आती हैं दिल का दौरा, यह फार्मूला रखें याद ]
[@ इस कंघी में छुपा हुआ है, दुनिया का सबसे ब़डा राज़]