businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डैकिन इंडिया ने उतारा नया एयर प्यूरीफायर

Source : business.khaskhabar.com | May 12, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 daikin india launched new air purifiers 36016नई दिल्ली। एयर कंडीशनिंग कम्पनी डैकिन इंडिया ने नया ‘एमसी70एमवीएम6 एयर प्यूरीफायर’ लांच किया। भारतीय वातावरण और यहां के घरों के अंदर के प्रदूषण जैसे धूल, बुरी गंध, पराग, एलर्जी आदि को ध्यान में रखते हुए इस एयर प्यूरीफायर का डिजाइन तैयार किया गया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि प्रदूषण दमा के मरीजों के लिए बेहद हानिकारक होता है। इस फिल्टर में हेपा के बजाए डैकिन का अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक फिल्टर प्लाज्मा आयोनाइजर इस्तेमाल किया गया है, जो इलेक्ट्रिक चार्ज का इस्तेमाल करते हुए धूल को निकालता है और इस तरह फिल्टर में से हवा के आवागमन में बाधा पैदा नहीं होती।

डैकिन इण्डिया के प्रबन्ध निदेशक कंवल जीत जावा ने कहा, ‘‘बहुत से लोग गर्मियों के दौरान तेज धूप और गर्मी के चलते ज्यादातर समय घर में ही बिताते हैं और इसी के साथ वे बड़ी मात्रा में प्रदूषकों के सम्पर्क में आते हैं। कुछ रिपोट्र्स के अनुसार घर के अंदर की हवा बाहरी हवा की तुलना में 2 से 5 गुना अधिक प्रदूषित होती है। ऐसे में अनिवार्य है कि जहां तक हो सके घर की भीतरी हवा को साफ रखने के लिए उचित कदम उठाए जाएं। इन्हीं प्रदूषकों से छुटकारा दिलाने के लिए डैकिन का एमसी70एमवीएम6  एयर प्यूरीफायर पेश किया गया है ताकि लोग ताजा और शुद्ध हवा में सांस ले सकें। इसका छह स्तरीय फिल्ट्रेशन सभी प्रदूषकों को दूर करता है। यह इलेक्ट्रोस्टैटिक डस्ट कलेक्शन प्लेटेड फिल्टर्स से युक्त है जो किफायती भी है।’’ (IANS)