businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डाबर ने असम में नई फैक्टरी शुरू की

Source : business.khaskhabar.com | Mar 31, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 dabur launches new factory in assam 191985तेजपुर। डाबर इंडिया लिमिटेड ने गुरुवार को असम के तेजपुर नई फैक्टरी का शुभारंभ किया। 250 करोड़ के निवेश से स्थापित इस फैक्टरी में भारत के उपभोक्ता वस्तु उद्योग से संबद्ध अत्याधुनिक एवं पर्यावरण हितैषी निर्माण सुविधाएं मौजूद हैं।

इस फैक्टरी का उद्घाटन डाबर इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन डॉ. आनंद सी. बर्मन ने किया।

बालीपारा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित इस फैक्टरी में डाबर की आयुर्वेदिक औषधियों, हेल्थ सप्लिमेंट्स, हेयर ऑयल्स, शैम्पू, टूथपेस्ट, स्किन केयर एवं होम केयर उत्पादों की संपूर्ण श्रृंखला का निर्माण होगा। इस नए केंद्र का जुलाई 2016 में भूमि पूजन के बाद 8 माह के रिकॉर्ड समय में निर्माण हुआ है एवं इसमें भारत में उपभोक्ता उत्पादों की अत्याधुनिक उत्पाद श्रृंखला का निर्माण होगा। यह अत्याधुनिक फैक्टरी 30 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है एवं यह डाबर इंडिया के उत्पादों की बढ़ती मांग के अनुरूप क्षमता में व्यापक वृद्धि करने में सफल रहेगा।

डॉ. आनंद सी. बर्मन ने कहा, ‘‘ यह फैक्टरी डाबर के लिए दुनिया भर में विशालतम निर्माण सुविधा बन कर उभरेगी एवं यहां पर विश्वस्तरीय उत्पादों के निर्माण हेतु आधुनिकतम तकनीक उपलब्ध होगी। तेजपुर की फैक्टरी भारत में हमारे एफएमसीजी व्यवसाय की निरंतर वृद्धि व विस्तार को प्रदर्शित करता है एवं एक रणनीतिक निर्माण केंद्र के रुप में असम को स्थापित करने की हमारी सशक्त प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’

(आईएएनएस)

[@ दहेज में मिलेंगे 1200 करोड, फिर भी शादी से डर रहे लडके!]


[@ किसी को भी वश में करने के वशीकरण उपाय]


[@ इनके लिंकअप की खबरे सुन सब हो गए सन्न!]