businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चालू खाता घाटा होगा 30 अरब डॉलर:ICRA

Source : business.khaskhabar.com | Mar 09, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 current account deficit will rise to 30billion dollars icra 182471नई दिल्ली। घरेलू रेटिंग एजेंसी आईसीआरए ने गुरूवार को कहा कि भारत के चालू खाते का घाटा वित्त वर्ष 2017-18 में चालू वित्त वर्ष की तुलना में 50 फीसदी की बढ़ोतरी होगी और यह बढकर 20 अरब डॉलर हो जाएगा।

रेटिंग एजेंसी ने एक बयान में कहा,आईसीआरए को उम्मीद है कि तेल और सोने के आयात में बढोतरी से वित्त वर्ष 2017-18 में भारत का चालू खाता घाटा बढकर 30 अरब डॉलर (जीडीपी का 1.2 फीसदी) और वित्त वर्ष 2016-17 में बढकर 20 अरब डॉलर (जीडीपी का 0.9 फीसदी) हो सकता है। बहरहाल, वित्त वर्ष 2017-18 में गैर अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) द्वारा बडे पैमाने पर जमा कराने से चालू खाते के घाटा पर दबाव कम होगा।

आईसीआरए के प्रमुख अर्थशास्त्री अदिति नायर का कहना है, हमें उम्मीद है कि कीमतों में बढोतरी और कच्चे तेल और स्वर्ण के आयात की मात्रा में बढोतरी के कारण देश के चालू खाते में घाटा में बढोतरी होगी जबकि वित्त वर्ष 2017-18 में देश से माल के निर्यात में 5-6 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। इनमें आंशिक रूप से कमोडिटी का योगदान सबसे अधिक होगा।

वित्त वर्ष 2017-18 में धन प्रेषण में महत्वपूर्ण सुधार के लिए वैश्विक रूझान अच्छा नहीं दिख रहा है। वित्त वर्ष 2013-14 के बाद से कच्चे तेल और सोने के आयात में कमी से भारत के चालू खाता घाटे को कम करने में मदद मिली है। साथ ही व्यापारिक निर्यात में कमी, सेवा व्यापार अधिशेष या बाहर से देश में आने वाले धन में हुई कमी से निपटने में मदद मिली है। नायर ने कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान यह मदद नहीं मिल पाएगी। (आईएएनएस)

[@ दुनिया के पांच सबसे खतरनाक रोप ब्रिज]


[@ दिमाग को रखना है जवां तो करें ये काम]


[@ पिज्जा के साथ सफेद प्लास्टिक का टुकडा क्यों!]