businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

क्रिप्टो एक्सचेंज जेमिनी 10 प्रतिशत कार्यबल को कम करेगा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 24, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 crypto exchange gemini will reduce 10 percent of the workforce 539693सैन फ्रांसिस्को | अमेरिका स्थित क्रिप्टो एक्सचेंज जेमिनी ने कहा कि वह अपने 10 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करेगा। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। यह पिछले आठ महीनों में जेमिनी तीसरी बार अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही है।

द इंफॉर्मेशन की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को स्लैक पर एक संदेश में, जेमिनी के अध्यक्ष कैमरून विंकलेवोस ने कर्मचारियों को नई छंटनी के बारे में सूचित किया।

विंकल्वॉस के हवाले से कहा गया, "इस गर्मी के बाद और कटौती से बचने की हमारी उम्मीद थी, हालांकि, लगातार नकारात्मक मैक्रोइकॉनॉमिक स्थितियां और हमारे उद्योग में जारी अभूतपूर्व धोखाधड़ी ने हमें अपने ²ष्टिकोण को संशोधित करने और कर्मचारियों की संख्या को कम करने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं छोड़ा है।"

पिछले साल जुलाई में, जेमिनी ने छंटनी के दूसरे दौर में और कर्मचारियों की छंटनी की थी।

टेकक्रंच के मुताबिक, कंपनी ने दूसरे दौर में 7 फीसदी यानी 68 कर्मचारियों की छंटनी की थी।

इसके अलावा, क्रिप्टोकरेंसी ब्रोकर जेनेसिस के साथ अपनी साझेदारी के संबंध में कथित अपंजीकृत पेशकश और प्रतिभूतियों की बिक्री पर एक्सचेंज को अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) के साथ कानूनी लड़ाई का भी सामना करना पड़ रहा है।

पिछले हफ्ते, एफटीएक्स एक्सचेंज के मंदी के बाद उत्पत्ति ने अध्याय 11 दिवालियापन के लिए दायर किया था।

सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, दिवालियापन दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी ने 'मेगा' दिवालियापन फाइलिंग में 1,00,000 से अधिक लेनदारों को सूचीबद्ध किया है, जिनकी कुल देनदारी 1.2 अरब डॉलर से 11 अरब डॉलर तक है।(आईएएनएस)

[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]


[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]