businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कच्चे तेल की कीमत में वृद्धि, 43.98 डॉलर प्रति बैरल

Source : business.khaskhabar.com | Nov 11, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 crude oil price increase 4398 dollars a barrel 120613नई दिल्ली। भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 10 नवंबर को 43.98 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल दर्ज की गई। यह नौ नवंबर को प्रकाशित पिछली दर 43.10 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीनस्थ पेट्रोलियम नियोजन एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) द्वारा शुक्रवार को जारी जानकारी के अनुसार, रुपये के संदर्भ में भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत 10 नवंबर को बढ़ कर 2921.47 रुपये प्रति बैरल हो गई, जबकि नौ नवंबर को यह 2879.14 रुपये प्रति बैरल थी।

पीपीएसी के अनुसार, रुपया 10 नवंबर को मजबूत होकर 66.43 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नौ नवंबर को यह 66.80 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर था।

-- आईएएनएस