businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 20 महीने के उच्चतम स्तर 615.97 अरब डॉलर पर पहुंचा

Source : business.khaskhabar.com | Dec 23, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 countrys foreign exchange reserves reach 20 month high of $61597 billion 607784मुंबई। आरबीआई द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार पांचवें सप्ताह बढ़कर 15 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 20 महीने के उच्चतम स्तर 615.97 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

इससे पहले 8 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 2.82 अरब डॉलर बढ़कर 606.86 अरब डॉलर होने के बाद 15 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 9.11 अरब डॉलर बढ़ गया।

विदेशी मुद्रा भंडार 1 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 6.1 अरब डॉलर बढ़कर चार महीने के उच्चतम स्तर 604.04 अरब डॉलर पर रहा था।

विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि अर्थव्यवस्था के मैक्रोइकोनॉमिक बुनियादी सिद्धांतों को बढ़ावा देती है और आरबीआई को अस्थिर होने पर रुपये को स्थिर करने में आसानी होती है।

आरबीआई रुपये को दबाव में आने से रोकने के लिए अधिक डॉलर जारी करके हाजिर और वायदा मुद्रा बाजारों में हस्तक्षेप करता है।

देश की विदेशी मुद्रा भंडार में किसी भी तेज गिरावट से आरबीआई के पास रुपये को स्थिर करने के लिए बाजार में हस्तक्षेप करने की गुंजाइश कम हो जाती है।

--आईएएनएस

[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]


[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]


[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]