businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.9 अरब डॉलर घटा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 13, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 countrys foreign exchange reserves decreased by 59 billion dollars 612287मुंबई। आरबीआई के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 5 जनवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.9 अरब डॉलर घटकर 617.30 अरब डॉलर रह गया।

लगातार सात सप्ताह में 32.9 अरब डॉलर बढ़ने के बाद विदेशी मुद्रा भंडार में यह पहली गिरावट है। इससे पहले 29 दिसंबर 2023 को समाप्त सप्ताह में यह 22 महीने के उच्चतम स्तर पर रहा था।

एक मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार आरबीआई को रुपये में अस्थिरता को नियंत्रित करने में मदद करता है।

केंद्रीय बैंक रुपये को दबाव में आने से रोकने के लिए अधिक डॉलर जारी करके हाजिर और वायदा मुद्रा बाजारों में हस्तक्षेप करता है।

आरबीआई के हस्तक्षेप के अलावा, विदेशी मुद्रा भंडार भंडार में रखी विदेशी संपत्तियों की सराहना या मूल्यह्रास से भी प्रभावित होता है।

--आईएएनएस

[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]


[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]


[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]