businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत की वैश्विक GDP में साझेदारी दोगुनी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 23, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 contribution of indian gdp to global gdp now double 31130नई दिल्ली। वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में भारत की भागीदारी 15 वर्षों के दौरान दोगुनी हो गई है। उद्योग निकाय पीएचडी चैंबर्स ने शनिवार को यह जानकारी दी। साल 2000 में भारत का सकल घरेलू उत्पाद दुनिया के सकल घरेलू उत्पाद का 1.43 फीसदी था, जो 2015 में दोगुना बढकर 2.86 फीसदी हो गया है।

पीएचडी चैंबर के अध्यक्ष महेश गुप्ता ने एक बयान में कहा, भारत की जीडीपी साल 2000 में 477 अरब डॉलर थी, जो साल 2015 में बढकर 2,091 अरब डॉलर हो गई, जो 15 वर्षो के दौरान चार गुनी से भी अधिक की वृद्धि है। बयान के मुताबिक ब्रिक्स के पांचों देशों -ब्राजील, रूस, भारत, चीन तथा दक्षिण अफ्रीका- की कुल जीडीपी 16,000 अरब डॉलर है। गुप्ता ने कहा,ब्रिक्स की अर्थव्यवस्था दुनिया की जीडीपी में भी महत्वपूर्ण योगदान करती है, जो साल 2000 में 8.27 फीसदी थी और साल 2015 में बढकर 22.53 फीसदी हो गई।

साल 2015 में ब्रिक्स देशों में चीन की जीडीपी 15.01 फीसदी, भारत की 2.86 फीसदी, ब्राजील की 2.42 फीसदी, रूस की 1.81 फीसदी तथा दक्षिण अफ्रीका की 0.43 फीसदी रही। दिलचस्प बात तो यह है कि साल 2000 के बाद खासकर साल 2008 के आर्थिक संकट के बाद ब्रिक्स देशों की जीडीपी में गजब की बढोतरी शुरू हुई, वहीं भारत की जीडीपी भी अच्छी रही।

गुप्ता ने कहा,भारत 2016-17 के दौरान जीडीपी के आठ फीसदी रहने की उम्मीद कर रहा है। निजी खपत के कारण वृद्धि जारी रहने की उम्मीद है, जिसे ऊर्जा की कम कीमतों व उच्च वास्तविक आय से लाभ होगा। (आईएएनएस)