उपभोक्ता महंगाई दर घटकर 5.37 फीसदी
Source : business.khaskhabar.com | Mar 12, 2015 | 

नई दिल्ली। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित देश की उपभोक्ता महंगाई दर फरवरी 2015 में गिरावट के साथ 5.37 फीसदी दर्ज की गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 7.88 फीसदी थी। यह जानकारी गुरूवार को जारी सरकारी आंक़डे में दी गई। जनवरी 2015 महीने में उपभोक्ता महंगाई दर 5.19 फीसदी थी। दिसंबर 2014 में यह 4.28 फीसदी थी। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा जारी आंकडे के मुताबिक, आलोच्य महीने में शहरी क्षेत्रों के लिए उपभोक्ता महंगाई दर 4.95 फीसदी रही और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह 5.79 फीसदी रही। फरवरी माह में खाद्य महंगाई दर 6.79 फीसदी रही। जनवरी 2015 में शहरी क्षेत्रों के लिए उपभोक्ता महंगाई दर 4.96 फीसदी थी, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह 5.34 फीसदी थी। जनवरी महीने में खाद्य उपभोक्ता महंगाई दर 6.14 फीसदी थी।