स्मार्टफोन बाजार पर फिर होगी NOKIA की बादशाहत!
Source : business.khaskhabar.com | May 18, 2016 | 

नई दिल्ली। किसी समय मोबाइल की दुनिया पर राज करने वाली कंपनी नोकिया फिर
से स्मार्टफोन बाजार में धमाका करने जा रही है। अब आपको बाजार में नोकिया
के एंड्रॉयड स्मार्टफोन नजर आएंगे। ज्ञातव्य है कि एक समय मोबाइल के बाजार
में इसकी बादशाहत थी। स्मार्टफोन और एंड्रॉयड मोबाइल आने के बाद नोकिया का
दबदबा कम हो गया था। अब एक बार फिर से नोकिया स्मार्टफोन और एंड्रॉयड के
बाजार में वापसी करने जा रही है।
नोकिया ने ऐलान किया है कि वह अपने ब्रांड
और इंटलेक्चुअल प्रोपर्टी को फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल में शिफ्ट
करेगी। नोकिया के आधिकारिक ब्लॉग पर लिखा है कि नोकिया न्यू जेनेरेशन
स्मार्टफोन्स और टैबलेट लाने के लिए एचएमडी ग्लोबल से स्ट्रैटीजिक ब्रांड
और इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी लाइसेंस का करार कर रही है। इसके फीचर फोन,
स्मार्टफोन और टैबलेट नोकिया ब्रांड के नाम से ही बाजार में उपलब्ध होंगे।
ज्ञातव्य है कि माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया को खरीदा था लेकिन अब नोकिया और
माइक्रोसॉफ्ट अलग हो गए हैं। अब नोकिया के नाम से ही स्मार्टफोन आएंगे।