नई दिल्ली । खनिज क्षेत्र में वैश्विक निवेश को आकर्षित करने के उद्देश्य से एक बड़ी सुधार पहल के तहत केंद्र सरकार ने बोली लगाने वालों को कंपोजिट खनिज उत्खनन लाइसेंस देने का शनिवार को निर्णय लिया। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आर्थिक पैकेज की चौथी किस्त जारी करते हुए खनिजों के खनन के क्षेत्र में कई सुधारों की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि एक अबाध समग्र खोज-खनन-उत्पादन व्यवस्था के तहत खनिजों के 500 ब्लॉकों की नीलामी की जाएगी।[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]
[@ बाली उम्र से ही काइली को था ये शौक]
[@ BP, ब्लडशुगर हो काबू में तो नहीं सताएगा यह रोग]