businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

NTPC की पहली सौर परियोजना का वाणिज्यिक संचालन शुरू

Source : business.khaskhabar.com | Feb 24, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 commercial operation of ntpcs first solar project begins 620815नई दिल्ली । राजस्थान के छत्तरगढ़ में एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एनटीपीसी-आरईएल) की पहली सौर परियोजना ने 70 मेगावाट क्षमता का वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया है।

छत्तरगढ़ सौर परियोजना की निर्धारित पूर्ण क्षमता 150 मेगावाट है और मार्च 2024 तक चालू होने की उम्मीद है। यह क्षमता एसईसीआई- किस्‍त III के तहत हासिल की गई थी और इस परियोजना का लाभार्थी राजस्थान राज्य है।

यह परियोजना प्रतिवर्ष 37 करोड़ यूनिट ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए डिज़ाइन की गई है, जो 60,000 घरों के लिए पर्याप्त है। साथ ही हर साल 3 लाख टन सीओटी 2 उत्सर्जन की बचत और 1,000 एमएमटीपीए पानी का संरक्षण भी करती है। यह एक वर्ष में 5,000 से अधिक घरों के लिए पर्याप्त है।

इस समय एनटीपीसी-आरईएल की 17 परियोजनाएं चल रही हैं, जिनकी कुल क्षमता 6,000 मेगावाट से अधिक है। एनटीपीसी समूह की कुल नवीकरणीय ऊर्जा परिचालन क्षमता 3,448 मेगावाट है।

--आईएएनएस

[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]


[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]


[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]