businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नवंबर में कोयले का उत्पादन बढ़कर हुआ 75.87 मिलियन टन

Source : business.khaskhabar.com | Dec 06, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 coal production rose to 7587 mn tonnes in nov 532332नई दिल्ली । भारत का कुल कोयला उत्पादन नवंबर 2022 में 11.66 प्रतिशत बढ़कर 75.87 मिलियन टन हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 67.94 मिलियन टन था। कोयला मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2022 में, कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने 12.82 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जबकि सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) और अन्य कैप्टिव खानों ने क्रमश: 7.84 प्रतिशत और 6.87 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

कोयला उत्पादन में शीर्ष 37 खानों में से 24 खानों ने 100 प्रतिशत से अधिक उत्पादन किया और उत्पादन के मामले में पांच खानों का उत्पादन 80 से 100 प्रतिशत के बीच रहा।

बिजली बनाने के लिए कोयले का उत्पादन भी नवंबर के दौरान 3.55 प्रतिशत बढ़कर 62.34 मिलियन टन हो गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 60.20 मिलियन टन था।

कोयला आधारित बिजली उत्पादन में भी पिछले साल की तुलना में नवंबर में 16.28 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि नवंबर में कुल बिजली उत्पादन नवंबर 2021 में उत्पादित बिजली की तुलना में 14.63 प्रतिशत अधिक था।

--आईएएनएस

[@ लडकियों से बोला टीचर-प्रेम के बिना संगीत नहीं...आ गई शामत]


[@ निसार अहमद को नहीं डिगा सकी पैसों की कमी, पिता चलाते हैं रिक्शा]


[@ घर बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म]