businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अप्रैल-फरवरी 2022-23 के दौरान कोयले का उत्पादन 15 प्रतिशत बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Mar 02, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 coal production increased by 15 percent during april february 2022 23 546017नई दिल्ली । अप्रैल 2022-फरवरी 2023 के दौरान भारत का कोयला उत्पादन 15.10 प्रतिशत बढ़कर 784.41 मिलियन टन हो गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान उत्पादित 681.5 मिलियन टन था। कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने फरवरी 2023 तक 619.70 मिलियन टन का उत्पादन दर्ज किया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान 542.38 मिलियन टन का उत्पादन हुआ था, जो कि 14.26 प्रतिशत की वृद्धि है।

अप्रैल 2022-फरवरी 2023 के दौरान कुल कोयले का प्रेषण 793.86 मिलियन टन था, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान यह 740.96 मिलियन टन था, जो 7.14 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है जो विभिन्न क्षेत्रों में कोयले के प्रेषण की स्थिर और कुशल मात्रा को दर्शाता है।
--आईएएनएस

[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]


[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]


[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]