7.9 करोड़ टन कोयले की ई-नीलामी करेगा कोल इंडिया
Source : business.khaskhabar.com | May 16, 2016 | 

कोलकाता। कोल इंडिया वर्तमान वित्त वर्ष में अगस्त से मार्च के बीच ऊर्जा उत्पादकों और गैर ऊर्जा क्षेत्र के उपभोक्ताओं को लगभग 7.9 करोड़ टन कोयले की ई-नीलामी करेगा। सरकारी कोयला खनन कंपनी ने यह घोषणा की है।
कोयला कंपनी ने संभावित उपभोक्ताओं तक सूचना और अग्रिम योजना के लिए मोटे तौर पर समय सारणी अधिसूचित की है।
ई-नीलामी के तहत कुल कोयले में से 6.3 करोड़ टन से ज्यादा कोयला ऊर्जा उत्पादकों को नीलाम किया जाएगा और 1.6 करोड़ टन गैर ऊर्जा उपभोक्ताओं को नीलाम किया जाएगा।
सूचना में कहा गया है कि ऊर्जा उत्पादकों को नीलाम किया जाने वाला 3.3 करोड़ टन से ज्यादा कोयला सडक़ परिवहन के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा और 2.9 करोड़ टन ट्रेन से भेजा जाएगा।
(IANS)