businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोल इंडिया के शुद्ध लाभ में मामूली वृद्धि

Source : business.khaskhabar.com | May 29, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 coal india slight increase in net profit 40357कोलकाता। कोल इंडिया लिमिटेड ने रविवार को कहा कि गत वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 0.22 फीसदी बढक़र 4,247.93 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 4,238.55 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने रविवार को कहा कि वह 30 मई से कोयले की कीमत वर्तमान स्तर से 6.29 फीसदी बढ़ा देगी। मूल्य में यह बदलाव उसकी सभी सहायक कंपनियों पर भी लागू होगा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय सूचना में कंपनी ने कहा, ‘‘इस बदलाव से कंपनी को वर्तमान वित्त वर्ष की शेष अवधि में 3,234 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय हासिल होगी।’’

कंपनी की कुल समेकित बिक्री आलोच्य तिमाही में 0.07 फीसदी घटकर 20,759.45 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 20,774.22 करोड़ रुपये थी।

इस दौरान कंपनी की कुल समेकित आय 21,402.75 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 21,339.55 करोड़ रुपये थी।

संपूर्ण वित्त वर्ष 2015-16 में कंपनी का शुद्ध लाभ 3.9 फीसदी बढक़र 14,274.33 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 13,726.70 करोड़ रुपये था। (IANS)