businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोल इंडिया को उत्पादन 2.5 फीसदी बढऩे की उम्मीद

Source : business.khaskhabar.com | Mar 29, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 coal india expects 25 percent production growth 190915कोलकाता। पिछले वित्तवर्ष में 9 फीसदी की उत्पादन वृद्धि दर हासिल करने के बाद कोल इंडिया को चालू वित्तवर्ष में उत्पादन में 2.5 फीसदी तथा कोयले के उठाव में 2 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कोल इंडिया के निदेशक (विपणन) एस. एन. प्रसाद ने यहां बताया, ‘‘हमें चालू वित्तवर्ष के अंत तक उत्पादन में 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद है तथा उठाव में 2 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद है।’’

उन्होंने भारत चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित ‘कोयला : उभरते परिपेक्ष्य और चुनौतियां’ कार्यक्रम से इतर बताया, ‘‘इस साल तरचेर खदान में मुद्दों का कारण उत्पादन प्रभावित हुआ। इसके अलावा पुर्नवास के मुद्दों के कारण भी उत्पादन पर असर पड़ा।’’

देश की सरकारी बिजली खनन कंपनी ने वित्त 2016-17 के दौरान 59.86 करोड़ टन कोयले के उत्पादन का लक्ष्य रखा है जो कि पिछले साल के मुकाबले 11.11 फीसदी अधिक है। वित्तवर्ष 2015-16 में कुल 53.87 करोड़ टन का उत्पादन हुआ था।

उन्होंने कहा कि पिछले वित्तवर्ष में उत्पादन में 9 फीसदी की वृद्धि हुई थी।

कंपनी के प्रारंभिक आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल से फरवरी तरह पहले 11 महीनों में 48.81 करोड़ टन का उत्पादन हुआ है। (आईएएनएस)

[@ यह दुनिया का सबसे छोटा देश, आबादी सिर्फ 27 लोग!]


[@ दुनिया का सबसे बडा परिवार: पति एक,39 पति्नयां...]


[@ ये दुनिया का सबसे ऊंचा व लंबा कांच से बना ब्रिज]