कोल इंडिया लिमिटेड ने शेयरों की वापसी खरीद की अनुमति दी
Source : business.khaskhabar.com | July 13, 2016 | 

कोलकाता। कोल इंडिया बोर्ड ने 335 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 10 करोड़ से
ज्यादा शेयरों की वापसी खरीद की मंजूरी दे दी है। कंपनी ने मंगलवार को यह
कहा।
हालांकि यह प्रस्ताव शेयरधारकों और अन्य नियामकों के साथ ही सरकारी प्रशासनों के अनुमोदन के अधीन है।
बोर्ड
ने मंगलवार को बम्बई स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में कहा, ‘‘भारतीय कोयला
बोर्ड (सीआईएल) के निदेशक मंडल ने सोमवार को आयोजित अपनी बैठक में डाक
मतपत्र के जरिए एक विशेष प्रस्ताव के माध्यम से कंपनी के शेयरधारकों के
अनुमोदन और वैधानिक, नियामक और सरकारी प्रशासन की मंजूरी के आधार पर जो कि
लागू कानूनों के तहत जरूरी है, कंपनी के 10,89,223 इक्विटी शेयरों की वापसी
खरीद की मंजूरी दे दी है।’’
कंपनी के मुताबिक, 31 मार्च, 2016 को
समाप्त हुए वित्तवर्ष के अंत में ऑडिट किए गए कंपनी के खातों के अनुसार यह
प्रस्ताव कंपनी के लिए पूरी तरह चुकता शेयर पूंजी और मुक्त भंडार कुल का 25
प्रतिशत से अधिक नहीं होगा।
(आईएएनएस)