31 को कहीं जाना है तो ये खबर पढना जरूरी...
Source : business.khaskhabar.com | Mar 21, 2015 | 

नई दिल्ली। अगर आप इस महीने की आखिरी तारीख 31 मार्च को कहीं जाने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। देशभर के पेट्रोल पंप 31 मार्च को पूरे दिन के लिए बंद रहेंगे। अखिल भारतीय पेट्रोलियम डीलर संघ (एआईपीडीए) ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत आम जनता को मुफ्त शौचालय नहीं उपलब्ध कराने पर पेट्रोल पंपों के लिए जुर्माने का प्रावधान किया गया है और इसी फैसले के विरोध में उन्होंने हडताल पर जाने का निर्णय लिया है।
एआईपीडीए ने बताया कि विभिन्न चरणों में राष्ट्रीय स्तर पर विरोध किया जाएगा। संगठन ने सरकार से जुर्माना खत्म करने और पेट्रोल पंपों पर यह सुविधा मुफ्त उपलब्ध कराने में आनेवाला खर्च प्रदान करने की मांग करते हुए बताया कि देशभर के कुल 53000 पेट्रोल पंपों में 42000 इस हडताल के समर्थन में हैं।