businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सिप्ला का मुनाफा 44 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Feb 09, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 cipla net profit grew 44 percent 169741मुंबई। प्रमुख फार्मास्यूटिकल कंपनी सिप्ला लि का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में मुनाफा 44 फीसदी बढक़र 374.83 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 260.57 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल 3,550.02 करोड़ रुपये की बिक्री हुई, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 16 फीसदी अधिक है। 31 दिसंबर 2015 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी की बिक्री कुल 3,069.89 करोड़ रुपये थी।

फार्मास्यूटिकल खंड में कंपनी का राजस्व 31 दिसंबर 2016 को खत्म हुई तिमाही के दौरान बढक़र 3,622.52 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले समान अवधि के दौरान 3,135.26 करोड़ रुपये था।

कंपनी के भारतीय कारोबार में समीक्षाधीन अवधि में तेज मजबूती दर्ज की गई है और सालाना आधार पर इसमें 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, कंपनी के उत्तरी अमेरिका के कारोबार में डॉलर के संदर्भ में सालाना आधार पर 21 फीसदी की तेजी देखी गई है।

सिप्ला के प्रबंध निदेशक और वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमंग वोहरा ने बताया, ‘‘पिछली तीन तिमाहियों लाभप्रदता की प्रवृत्ति एक सक्रिय कुशल और टिकाऊ संगठन के निर्माण की दिशा में हमारे ²ढ़ संकल्प को दशार्ता है। ब्रिटेन में सेरेफ्लो और अमेरिका में अलबूटेरोल को मंजूरी हमारे लिए महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।’’
(आईएएनएस)

[@ यूपी चुनाव के दो सर्वे-एक में भाजपा,दूसरे में सपा-कांग्रेस अव्वल]


[@ लाल मिर्च खाने से लंबी होती है जिंदगी]


[@ अगर आपकी कुंडली में हैं ये कारक, तो होगी लव मैरिज!]