businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सिप्ला व ग्लेनमार्क ने अमेरिका से दवाएं मंगाईं वापस

Source : business.khaskhabar.com | May 06, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 cipla and glenmark recalled medicines from america 636684नई दिल्ली । दवा निर्माता कंपनी सिप्ला और ग्लेनमार्क ने विनिर्माण संबंधी समस्याओं के कारण अमेरिकी बाजार से अपनी दवाएं वापस ले लीं हैं।

अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, न्यू जर्सी में सिप्ला की सहायक कंपनी इप्राट्रोपियम ब्रोमाइड और एल्ब्युटेरोल सल्फेट इनहेलेशन सॉल्यूशन के 59,244 पैक वापस ले रही है।

अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक ने कहा, ''रिस्प्यूल्स में कम मात्रा भरने और थैली में कुछ लिक्विड देखे जाने की शिकायतें मिलीं।''

वापस मंगाई गई दवाओं का उपयोग अस्थमा, क्रोनिक ब्रोंकाइटिस और वातस्फीति सहित फेफड़ों की बीमारियों को नियंत्रित करने में किया जाता है।

यूएसएफडीए ने उल्लेख किया है कि ग्लेनमार्क डिल्टियाज़ेम हाइड्रोक्लोराइड की 3,264 बोतलें वापस ले रहा है। इस दवा का उपयोग उच्च रक्तचाप के इलाज के लिए किया जाता है।

कंपनी की अमेरिका स्थित शाखा, ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स ने देश भर से दवा को वापस लेने की शुरुआत की।

अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक के अनुसार दवा बनाने वाली कंपनी ल्यूपिन ने अमेरिकी बाजार से अपनी दवाओं को वापस ले लिया है।

ल्यूपिन ने अमेरिकी बाजार में एंटीबायोटिक दवा रिफैम्पिन कैप्सूल (300 मिलीग्राम) की 26,352 बोतलें वापस मंगाईं।

--आईएएनएस

[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]


[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]


[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]