businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

CII का प्रतिनिधिमंडल बांग्लादेश जाएगा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 06, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 cii delegation to visit bangladesh 117218कोलकाता। बांग्लादेश को हो रहे मौजूदा निर्यात को बढ़ावा देने के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के पूर्वी क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल अगले सप्ताह इस पड़ोसी देश का दौरा करेगा।

आठ नवंबर से शुरू हो रहे तीन दिवसीय दौरे के दौरान यह प्रतिनिधिमंडल बिजली, खनन, इलेक्ट्रॉनिक्स, इस्पात, कपड़ा, अवसंरचना, स्वास्थ्य देखभाल, लाइट इंजीनिरिंग, कौशल एव शिक्षा क्षेत्र पर विशेष ध्यान देगा और व्यापार के नए अवसरों की तलाश भी करेगा।

सीआईआई के पूर्वी क्षेत्र के चेयरमैन टी.वी. नरेंद्रन ने कहा, ‘‘बांग्लादेश न सिर्फ दक्षिण एशिया में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है, बल्कि यह भारत में व्यापार का एक स्वाभाविक सहयोगी भी है। भारतीय उत्पादों को लोकप्रिय बनाने और द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश की मात्रा बढ़ाने की एक विशाल संभावना है, वह भी ऐसे समय में जब कई देशों ने बांग्लादेश की ओर अपना रुख किया है।’’

प्रतिनिधिमंडल के नेता, अरुण मिश्रा ने कहा कि देश के पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए एक मजबूत मामला बनाना और यह समझना भी इस मिशन का लक्ष्य है कि भारतीय कारोबारी अपने बांग्लादेशी समकक्षों के साथ कैसे अधिक घनिष्ठता के साथ काम कर सकते हैं।

यह प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ अधिकारियों से, खासतौर से बिजली और उद्योग मंत्रालयों के अधिकारियों, निवेश विकास प्राधिकरण और बांग्लादेश बैंक के अधिकारियों से मुलाकात करेगा।
(आईएएनएस)