businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

क्रोम 90 के लिए लिंक साझा करने का नया फीचर लेकर आया गूगल

Source : business.khaskhabar.com | Apr 19, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 chrome 90 will let you share links to highlighted text 475847सैन फ्रांसिस्को। गूगल ने क्रोम 90 के लिए एक फीचर का रोलआउट शुरू कर दिया है, जो यूजर्स को एक लिंक क्रिएट करने की अनुमति देगा, जो लोगों को आपके द्वारा हाइलाइट किए गए पेज का हिस्सा बनने में मदद करेगा। इनगैजेट ने शनिवार को जारी अपनी रिपोर्ट में बताया कि तकनीकी दिग्गज ने पिछले साल इसे एक एक्सटेंशन के रूप में लॉन्च किया था। इसलिए अब चूंकि यह आधिकारिक तौर पर क्रोम का ही हिस्सा है, इसलिए आपको इसे इस्तेमाल करने के लिए कुछ भी अतिरिक्त इंस्टॉल नहीं करना पड़ेगा।

यह सुविधा उन छात्रों और सहकर्मियों के लिए बहुत उपयोगी हो सकती है, या यहां तक कि सिर्फ उन लोगों के लिए भी काफी लाभदायक हो सकती है, जो अपने दोस्तों के साथ कोई भी रेंडम चीज को साझा करना पसंद करते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, आईओएस यूजर्स के लिए गूगल का कहना है कि कॉपी लिंक टू हाइलाइट प्लेटफॉर्म के लिए जल्द ही पेश किया जाने वाला है।

गूगल ने ब्राउजर के लिए एक नया पीडीएफ व्यूवर भी लॉन्च किया है, जो टू-पेज व्यू और एक नया टूलबार पेश करता है, जो आपको एक ही क्लिक पर जूम करने, पेज पर पहुंचने, सेव और प्रिंट करने की अनुमति देता है।

इससे पहले गूगल ने फरवरी में एक नया अपडेट भी शुरू किया था, जिसमें स्विचिंग टैब के लिए एक नया इंटरफेस और एंड्रॉएड ऐप के लिए ओपन वेब पेजों को व्यवस्थित करने में मदद करने के लिए एक नया टैब ग्रुपिंग फीचर शामिल है।
(आईएएनएस)

[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ इस शो से छोटे पर्दे पर वापसी कर रही है अभिनेत्री साक्षी तंवर]


[@ मैंने ‘इश्क गुनाह’ के लिए ऑडिशन दिया: निकी वालिया]