चेन्नई। कांग्लोमरेट और अधिग्रहणकर्ता मुरुगप्पा ग्रुप की चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड ने गुरुवार को इस बात से इनकार किया कि वह एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया लिमिटेड में रुचि रखती है। इससे पहले रिपोर्ट थी कि चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट की एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया लिमिटेड के प्रबंधन नियंत्रण में रुचि है। कंपनी ने कहा, हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि चोलामंडलम ने एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया लिमिटेड को प्राप्त करने में न तो पहले और न ही अब कोई रुचि दिखाई है।[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]
[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]
[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]