businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन विदेशी मुद्रा खरीद के नियमों में सुधार करेगा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 01, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 china will improve foreign exchange procurement rules 150059बीजिंग। चीन लोगों की विदेशी मुद्रा की खरीद के प्रबंधन को सुधारने के लिए सूचना जांच को और कड़ी करेगा। एक आधिकारिक बयान में शनिवार को यह कहा गया।

स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ फॉरन एक्सचेंज (सेफ) की वेबसाइट के मुताबिक, चीन के नागरिकों को अब चीनी युआन के बदले में विदेशी मुद्रा लेने के लिए अधिक विस्तृत जानकारी देनी होगी और बैंक इसकी प्रामाणिकता की कड़ी जांच करेंगे।

सेफ ने जोर देकर कहा है कि हर व्यक्ति के लिए मुद्रा बदलने की अधिकतम 50,000 डॉलर की वार्षिक सीमा में कोई परिवर्तन नहीं होगा।

सेफ ने कहा कि इस कदम का लक्ष्य मुद्रा बदलने से संबंधित वर्तमान कमियों को दूर करना और विदेशी मुद्रा की खरीद के नियमों के उल्लंघन को और धोखाधड़ी, धन शोधन जैसी अन्य अवैध गतिविधियों को रोकना है। (आईएएनएस/सिन्हुआ)

[@ लेडी गागा को पसंद है ऐसे पुरुष ]


[@ क्या आपने देखी काजोल की बेटी की सेल्फी, बेहद...]


[@ इस पेड़ पर फल नहीं, लगते हैं पैसे!]