businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन ने 2017 में GDP दर का लक्ष्य 6.5 फीसदी रखा

Source : business.khaskhabar.com | Mar 05, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 china sets 2017 growth target at around 65 percent 180574बीजिंग। चीन ने 2017 के लिए जीडीपी विकास दर का लक्ष्य 6.5 फीसदी के आसपास निर्धारित किया है।2016 में जीडीपी की विकास दर का लक्ष्य 6.5 से सात फीसदी के दायरे में रखा गया था।

यह दर सरकार की रिपोर्ट में दर्ज है जिसे प्रधानमंत्री ली केकियांग चीन की शीर्ष विधायिका नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के सालाना सत्र के उद्घाटन समारोह में पेश किया जाएगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ‘‘चीन वास्तविक आर्थिक कार्यों के अनुरूप बेहतर नतीजों को प्राप्त करेगा।’’

यह निर्धारित लक्ष्य आर्थिक सिद्धांतों और वास्तविकताओं के अनुरूप है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इससे बाजार के अनुमानों को स्थिर करने में मदद मिलेगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘स्थाई विकास दर को हासिल करने का एक महत्वपूर्ण कारण रोजगारों का सृजन कर लोगों के जीवन में सुधार करना है।’’
(आईएएनएस/सिन्हुआ)

[@ इन 9 बातों से टाल सकते हैं हार्ट अटैक]


[@ बनना है बैंक पीओ.. तो ध्यान रखें ये बातें]


[@ यहां एक दिन में तीन बार होता है सूर्योदय]