चीन की उत्पादक कीमत में गिरावट जारी
Source : business.khaskhabar.com | May 10, 2016 | 

बीजिंग। चीन की उत्पादक कीमतों में अप्रैल में गिरावट का दौर जारी है लेकिन यह गिरावट मांग में सुधार का संकेत है।राष्ट्रीय सांख्यिकीय ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, उपभोक्ता कीमत सूचकांक में सालाना आधार पर 3.4 प्रतिशत की गिरावट आई है लेकिन यह मार्च में 4.3 प्रतिशत और फरवरी में 4.9 प्रतिशत की तुलना में कम है।
उपभोक्ता मूल्य में लगातार 50वें महीने जारी गिरावट से चीन की आर्थिक मंदी और कीमतों पर औद्योगिक अधिक्षमता के भार का पता चलता है।
(IANS)