चीन, मकाऊ के बीच व्यापार 31.6 फीसदी घटा
Source : business.khaskhabar.com | Dec 15, 2016 | 

बीजिंग। चीन और मकाऊ के बीच जनवरी-अक्टूबर 2016 के दौरान व्यापार सालाना आधार पर 31.6 फीसदी घटा है।वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक, इस समीक्षाधीन अवधि में चीन, मकाऊ के बीच व्यापार 2.69 अरब डॉलर का रहा है। इसमें चीन से मकाऊ जाने वाले 2.58 अरब डॉलर का निर्यात भी शामिल है।
चीन ने जनवरी से अक्टूबर के दौरान मकाऊ के व्यवसायियों की ओर से निवेशित 597 परियोजनाओं को मंजूरी दी। यह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 80.4 फीसदी अधिक है।
मकाऊ में चीन का गैर वित्तीय प्रत्यक्ष निवेश 43 करोड़ डॉलर का रहा है।
इस समीक्षाधीन अवधि में मकाऊ से चीन में 3.35 अरब डॉलर का निवेश हुआ है। इसमें सालाना आधार पर 291.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
(आईएएनएस/सिन्हुआ)