businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन के निर्माण क्षेत्र में कमजोरी की संभावना : मूडीज

Source : business.khaskhabar.com | May 25, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 china likely to weakness in the construction sector moodys 39319बीजिंग। वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज का कहना है कि 2016 में धीमी राजस्व गति के साथ देश के निर्माण क्षेत्र में गिरावट रहेगी।

मूडीज के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ विश्लेषक लू चेनयी ने निर्माण कंपनियों के हवाले से कहा, ‘‘इस क्षेत्र की आय वृद्धि दर 2015 की तरह काफी कम रहेगी। 2015 में यह दर दो प्रतिशत थी।’’

लू ने कहा कि आगामी 12 से 18 महीनों में आर्थिक कमजोरी, सामान्य संपत्ति बिक्री वृद्धि दर और निचले टीयर क्षेत्रों में अनबिकी संपत्तियों की वजह से आवासीय और व्यावसायिक इमारतों का निर्माण कम रहेगा।

वर्ष 2016 की प्रथम तिमाही में संपत्ति बिक्री में बढ़ोतरी के बावजूद अत्यधिक इंवेंट्री से नई परियोजनाओं की चाल धीमी पड़ी है, जिसका अर्थ है कि संपत्तियों का निर्माण करने के लिए कंपनियों के पास ठेके कम हैं।
(आईएएनएस/सिन्हुआ)