चीन में कृषि सुधार के लिए अधिक कर्ज
Source : business.khaskhabar.com | Apr 30, 2016 | 

बीजिंग। एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट बैंक ऑफ चाइना (एडीबीसी) ने 2016 की पहली
तिमाही में चीन के कृषि एवं ग्रामीण विकास क्षेत्र को अधिक वित्तीय सहायता
दी है। एडीबीसी के मुताबिक, बैंक ने प्रथम तिमाही में कृषि, ग्रामीण
क्षेत्र और किसानों की मदद के लिए 380.5 अरब युआन (58.5 अरब डॉलर) का ऋण
दिया है।
एडीबीसी ने ग्रामीण क्षेत्रों में अवसंरचना निर्माण के लिए 251.57 अरब युआन
का ऋण दिया है। इसमें पुराने कस्बों के नवीनीकरण के लिए 26.16 अरब युआन,
जल संरक्षण परियोजनाओं के लिए 49.21 अरब युआन और सडक निर्माण के लिए 38.37
अरब युआन ऋण शामिल हैं।
आधुनिक कृषि के विकास और किसानों की आय बढाने के लिए सरकार के अभियानों के
बीच ऋण में बढोतरी हुई है।
गौरतलब है कि मार्च 2016 के अंत में बैंकों का ऋण 3,740 अरब युआन रहा है।
इसमें पिछले साल की तुलना में 23.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
(आईएएनएस/सिन्हुआ)