चीन का अप्रैल में निर्यात बढ़ा, आयात घटा
Source : business.khaskhabar.com | May 08, 2016 | 

बीजिंग। चीन का युआन में निर्यात अप्रैल में सालाना आधार पर 4.1 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि आयात 5.7 प्रतिशत घटा है।जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ कस्टम्स (जीएसी) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, चीन का मासिक व्यापार अधिशेष 298 अरब युआन (45.9 अरब डॉलर) रहा है, जबकि यह मार्च में 194.6 अरब युआन था।
अप्रैल में निर्यात मार्च में 18.7 प्रतिशत की तुलना में कम रहा, जबकि आयात में मार्च की तुलना में वृद्धि हुई है। अप्रैल में विदेशी व्यापार सालाना आधार पर 0.3 प्रतिशत घटकर 1,950 अरब युआन रहा है।
जनवरी-अप्रैल अवधि में निर्यात में सालाना आधार पर 2.1 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि आयात 7.5 प्रतिशत घटा है। (आईएएनएस/सिन्हुआ)