businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन इस्पात व कोयला उत्पादन में कटौती को प्रतिबद्ध

Source : business.khaskhabar.com | Mar 06, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 china committed to the steel and coal production cuts 180997बीजिंग। चीन की सरकार के कामकाज पर आधारित वार्षिक रिपोर्ट में कोयला और इस्पात की उत्पादन में कटौती के लिए पहली बार संख्यात्मक लक्ष्यों को तय किया गया है।

प्रधानमंत्री ली केकियांग ने रविवार को 12वीं नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के पांचवें सत्र की एक सरकारी कार्य रिपोर्ट में कहा कि चीन इस वर्ष इस्पात उत्पादन क्षमता में लगभग 5 करोड़ मीट्रिक टन की कमी करेगा और करीब 15 करोड़ मीट्रिक टन कोयला उत्पादन करने वाले केंद्रों को बंद करेगा।

पिछले साल सरकार की रिपोर्ट में उत्पादन क्षमता में कटौती की प्रतिबद्धता जताई गई थी, लेकिन लक्ष्यों को स्पष्ट नहीं किया गया था।
(आईएएनएस/सिन्हुआ)

[@ इन महिलाओं के कारनामे सुन हैरान है दुनिया]


[@ दिव्या भारती....एक अनसुलझी पहेली]


[@ चमत्कार! दिन में 3 बार रूप बदलती है ये प्रतिमा]